Tik Tok यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब भारत में स्टोर होगा यूजर्स का डाटा

7/22/2019 11:46:20 AM

गैजेट जैस्क : अगर आप भी Tik Tok एप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। टिकटॉक की पेरेंट कम्पनी बाइटडांस ने घोषणा करते हुए बताया है कि कम्पनी जल्द भारत में अपना डाटा सैंटर खोलेगी, जहां यूजर्स का डाटा सेव किया जाएगा। आपको बता दें कि टिकटॉक के मंथली 120 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए कम्पनी अब भारत में सरवर लगा रही है। 

PunjabKesari

इस कारण लिया गया यह अहम फैसला

भारत सरकार ने टिकटॉक को एक चिट्ठी लिख कर पूछा था कि कम्पनी किस तरह यूजर्स के डाटा को सटोर करती है। टिकटॉक के कंटेंट पर भारत में कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए अब भारत में डाटा सैंटर लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static