ग्राहक ने ऑर्डर किया 1 Google Pixel फोन, घर पहुंच गए 10

5/10/2020 1:24:44 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिका के रहने वाले एक ग्राहक ने US Google Store से एक Pixel 4 स्मार्टफोन ऑर्डर किया था और इसके लिए 499 डॉलर की पेमेंट की गई थी। हैरानी की बात तो यह है कि गूगल ने यूजर को एक की जगह 10 गूगल Pixel 4 फोन डिलिवर कर दिए। ग्राहक ने अपनी रैडिट पोस्ट में इस बात की जानकारी सार्वजनिक की।

PunjabKesari

अपनी पोस्ट में ग्राहक ने लिखा कि 'मैनें जस्ट ब्लैक पिक्सल 4 फोन, 64GB' $499 में ऑनलाइन ऑर्डर किया था पर मैं हैरान हो गया जब मुझे कुल 10 फोन रिसीव हुए। मुझे जैकपॉट लग गया है क्योंकि मुझे 9 एकस्ट्रा फोन मिले हैं।

इससे पहले भी गूगल से हो चुकी है ऐसी गलती

यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने गलती से यूजर को एक्सट्रो फोन भेज दिए। इससे पहले पिछले साल भी एक ग्राहक ने कम्पनी से रिफंड की मांग की थी लेकिन इसके बदले उसे 10 Pixel 3 स्मार्टफोन डिलिवर कर दिए गए थे, जिसके बाद ग्राहक ने ईमानदारी दिखाते हुए 9 फोन कम्पनी को वापिस कर दिए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static