इस म्यूज़िक वीडियो ने तोड़ दिए YouTube के सारे रिकार्ड, 24 घंटों में 10 करोड़ बार देखी गई

8/24/2020 4:55:40 PM

गैजेट डैस्क: कोरियन पॉप-बैंड BTS ने अपनी लेटेस्ट म्यूज़िक वीडियो से यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। BTS का लेटेस्ट डांस नंबर Dynamite हाल ही में रिलीज़ किया गया है जोकि 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोरियन पॉप बैंड Blackpink के नाम था, जिनकी How You Like म्यूज़िक वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया था।

आपको बता दें कि Dynamite म्यूज़िक वीडियो का प्रीमियर 21 अगस्त को आयोजित किया गया था, जिसके बाद 12 घंटों के अंदर ही यह वीडियो YouTube पर टॉप-ट्रेंड करने लगी थी और 24 घंटों के अंदर इस वीडियों को देखे जाने वालों की संख्या 98.3 मिलियन के पार हो गई थी। हालांकि, यूट्यूब ने पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो का आधिकारिक व्यू काउंट 101.1 मिलियन था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static