जनवरी मेें BSNL शुरू करेगी अपनी 4G LTE सर्विस

12/7/2017 10:14:51 PM

जालंधर- दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अन्य निजी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की ही तरह जल्द ही अपनी 4G LTE सेवाएं शुरू करने वाली है और कंपनी जनवरी 2018 में देशवासियों को यह सेवाएं देना शुरू कर देगी। यह जानकारी बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी चेन्नई में अपनी 4G सर्विस को सबसे पहले शुरू कर सकती है।

 

कंपनी के अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, "4G के लिए हमारे पास अलग रणनीति है, जैसे एक तो 4G वाई-फाई रूट के जरिए इसके इस्तेमाल की, जिसके लिए हमनें पहले ही 15,000 4G इनेबल्ड वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगा दिए हैं और दूसरा इसके लिए LTE जैसे पारंपरिक रास्ते से जाना, जिसे हम जनवरी से शुरू करेंगे।"


बता दें कि BSNL के पास इस समय 10 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं, जबकि कंपनी के साथ 1 करोड़ ब्रॉडबैंड और 1 करोड़ 60 लाख लैंडलाइन फोन के यूजर्स भी जुड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static