BSNL का धमाका, 98 रुपए के प्लान में रोजाना मिलेगा 1.5GB डाटा

1/19/2019 9:51:49 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में धमाका करते हुए सरकारी कंपनी BSNL ने 98 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर को हर दिन 1.5GB डाटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 26 दिनों की है। बता दें कि BSNL का यह डाटा-ओनली प्रीपेड प्लान है और BSNL के इस प्लान का नाम 'डाटा सुनामी' (Data Tsunami) है। माना जा रहा है कि इस नए प्लान का मुकाबला Jio के 98 रुपए वाले प्लान से होगा। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
BSNL के प्लान में कोई कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स नहीं हैं। हालांकि, 1.5GB डेली डाटा देने वाला यह प्लान इस कीमत पर उपलब्ध सबसे आकर्षक प्लान में से एक है। BSNL अपने इस प्लान में प्रति GB डाटा सिर्फ 1.5 रुपए में दे रही है। वहीं Jio के 98 रुपए वाले प्लान में वॉइस कॉलिंग, डाटा और SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।

PunjabKesariआपको बता दें कि BSNL हाल में अपने ग्राहकों के लिए नया ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 299 रुपए का है। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5जीबी डाटा हर दिन मिलेगा। प्लान की वैधता 30 दिनों की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static