BSNL के ₹777 और ₹1277 वाले ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव, अब इतना मिलेगा डाटा

3/19/2019 4:21:38 PM

गैजेट डेस्कः बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान और ऑफर लाता रहता है। इसके साथ ही बीएसएनएल की तरफ से मौजूदा प्लान्स में भी बदलाव भी करता रहता है। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 777 रुपये और 1277 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान को रिवाइज किया है। इन दोनों प्लान में किए गए बदलाव से यूजर्स को पहले के मुकाबले अब ज्यादा हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा।

Fibro Combo ULD 777 वाले प्लान में पहले यूजर्स को डेली लिमिट के साथ 18जीबी डेटा मिलता था। अब इस प्लान से कैपिंग हटा दी गई है और अब इसमें यूजर्स को बिना किसी लिमिट के 500जीबी का डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है। 500जीबी खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी।दूसरी तरफ बीएसएनएल ने 1277 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव कर दिया है। पहले इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 25जीबी डेटा दिया जाता था। बदलाव के बाद से इसमें यूजर्स को बिलिंग साइकल पर कुल 750जीबी डेटा दिया जा रहा है। लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps की हो जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static