BSNL ने पेश किया धांसू प्लान, 78 रुपये में डेली 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा

8/17/2020 12:43:55 PM

गैजेट डैस्क: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL कई शानदार प्लान्स लेकर आई है। इनमें कंपनी अधिक डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। BSNL ने शुरुआती 78 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें कंपनी डेली 3 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए डेली 250 FUP मिनट्स भी मिलते हैं। 8 दिनों की वेलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में इरॉज नाउ की भी फ्री सब्सक्रिप्शन कंपनी दे रही है। फिलहाल इस प्लान को BSNL ने कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध किया है।

BSNL का 247 रुपये वाला प्लान

इस स्पेशल टैरिफ वाउचर को 36 दिनों की वेलिडिटी के साथ लाया गया है जिसमें डेली 3 जीबी डेटा के साथ 250 मिनट्स तक की फ्री कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में मिलने वाली डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घट कर 80 Kbps पर आ जाती है। यह प्लान BSNL के लगभग सभी सर्कल में उपलब्ध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Related News

static