अमरनाथ यात्रियों को BSNL का तोहफा, लॉन्च किया नया SIM कार्ड

7/7/2019 2:30:43 PM

गैजेट डैस्क : BSNL ने अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों के लिए नया प्रीलोडेड 'यात्रा' सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। 10 दिनों की वैलिडिटी वाले इस कनैक्शन में यात्रियों को 20,000 सेकंड्स (लगभग 333.33 मिनट) का टॉक टाइम और 1.5GB डाटा मिलेगा। इस सिम कार्ड की कीमत 250 रुपए रखी गई है। BSNL इस प्रीलोडेड 'यात्रा' सिम को जम्मू-कश्मीर में कई टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर्स में उपलब्ध करवा रही है। इस ऑफर का यात्री 15 अगस्त तक बेनेफिट्स उठा सकते हैं। 

 

इस सिम कार्ड को खरीदने के लिए ग्राहक को फोटोग्राफ के साथ एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ देने होंगे। इसके अलावा यात्रियों को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की तरफ से जारी की गई रजिस्ट्रेशन स्लिप की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी, जिसे लोकल रेफरेंस माना जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static