BSNL ने क्रिसमस के मौके पर पेश किया खास ऑफर, डेली मिलेगा 3GB डेटा
12/25/2020 11:49:25 AM
गैजेट डैस्क: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने इस क्रिसमस के मौके पर अपने यूज़र्स के लिए बेहद ही खास ऑफर की घोषणा कर दी है, जिसके तहत आपको डेली 3GB डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने क्रिसमस ऑफर के तहत 998 रुपये और 199 रुपये वाले दो प्लान्स लॉन्च किए हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं 998 रुपये वाले प्लान के बारे में। इस प्लान में यूज़र को 240 दिनों की वेलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा की सुविधा मिलती है। इस ऑफर को कंपनी सीमित समय के लिए लेकर आई है।
BSNL ने इसके अलावा 199 रुपये वाला सस्ता प्लान भी बाजार में उतारा है जिसमें 30 दिनों की वेलिडिटी के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। लोकल कॉलिंग के लिए इसमें 250 मिनट और 100 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं।