BSNL ने पेश किया Eid 2020 स्पैशल प्लान, यूजर्स को मिलेगा फुल टॉकटाइम और 30GB डाटा

5/24/2020 10:39:27 AM

गैजेट डैस्क: रमजान और ईद 2020 के मौके पर BSNL ने खास ईद 2020 स्पैशल रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। यह 786 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा 786 रुपये का फुल टॉकटाइम भी दिया जाएगा। रमजान मोबाइल ऑफर 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा।

 

हर साल ईद और रमजान को सेलब्रेट करने के लिए BSNL 786 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लाती है। पिछले साल भी BSNL ने एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान इस मौके पर पेश किया था, लेकिन उसमें अलग-अलग बेनेफिट्स दिए गए थे।

सिर्फ 30 दिनों के लिए है यह ऑफर

BSNL केरल ने ट्विटर पर नए 786 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा करते हुए है कि यह सिर्फ 30 दिनों के लिए ही उपलब्ध रहेगा। इसे केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कुछ चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध किया गया है। इस प्लान को लेने के लिए आप BSNL की वेबसाइट, एप्प या किसी अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज सर्विस की मदद ले सकते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static