ये कंपनी रोजाना दे रही 40GB हाई स्पीड डाटा, जानें डिटेल्स
2/4/2019 5:49:05 PM
गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने शानदार ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है। इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को रोजाना 40 जीबी डाटा 100Mbps की स्पीड से मिलेगा। BSNL के इस प्लान की कीमत 2,499 रुपए है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
प्लान डिटेल्स
BSNL के इस नए प्लान में 1 जीबी स्टोरेज के साथ फ्री ई-मेल आईडी और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। वहीं 40 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी। बता दें कि BSNL ने जियो गीगाफाइबर की टक्कर में "Bharat Fiber" लांच किया है। BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सर्विस 'भारत फाइबर' के तहत ग्राहकों को हर रोज 35 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान के तहत डाटा की कीमत प्रति जीबी 1.1 रुपए होगी।
आपको बता दें कि इस समय लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां लोगों को अपनी तरफ जोड़ने और जियो की गीगाफाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए नए- नए प्लान पेश कर रही हैं।