BSNL का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 91GB डाटा

5/27/2020 6:10:36 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते सभी टेलिकॉम कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी कड़ी के तहत देश की सरकारी टेलिकॉम कम्पनी BSNL भी अपने यूजर्स के लिए नया 1498 रुपये वाला प्लान लेकर आई है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें यूजर्स को 91GB हाई स्पीड डाटा मिलता है वो भी बिना किसी FUP लिमिट के, यानी आप इस डाटा का इस्तेमाल एक दिन में भी कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से वैलिडिटी पीरियड के दौरान रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके इस डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

इससे पहले BSNL ने पेश किया था सबसे लम्बी वैलिडिटी वाला प्लान

आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने अपने यूजर्स के लिए अनलमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ नया प्लान पेश किया था। यह प्लान 600 दिनों की बंपर वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं पड़ती। BSNL का यह प्लान 600 दिनों की बंपर वैलिडिटी और अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा के साथ लाया गया है। 100 SMS रोजाना इस प्लान में यूजर को मिलेंगे। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान BSNL से BSNL अनलिमिटिड वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static