BSNL ने पेश किया सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान
1/21/2018 3:22:59 PM

जालंधरः भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी BSNL ने अपने नए ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए BB249 नाम से एक नया प्लान पेश किया है। जिसकी कीमत कंपनी 249 रुपए रखी है। ये BB249 ब्रॉडबैंड प्लान 31 मार्च 2018 तक उपलब्ध है. ये जम्मू-कश्मीर और एंडमान निकोबार को छोड़कर हर सर्किल के बीएसएनएल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस प्लान में यूजर्स अनिलिमिटेड डाटा का लुफ्त उठा सकते है। जिसमें पहले 5 जीबी तक 8 Mbps तक की स्पीड मिलेगी और उसके बाद यूजर्स को 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
अापको बता दें कि कंपनी ने इस बात की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर की है। वहीं, अगर यूजर्स BSNL के ADSL का मॉडम खरीदना चाहते है तो उन्हें 1250 रुपए खर्च करने पडेगे। इसके अलावा इंस्टॉलिंग चार्जिंग भी नहीं लगेंगे। बता दें कि कंपनी का यह प्लान 31 मार्च 2018 तक मान्य है।