अपने ग्राहकों को मुफ्त में 4G SIM दे रही BSNL, जानें क्या है पूरा ऑफर

2/6/2021 11:29:31 AM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को फ्री में 4G SIM देने वाले ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है, हालांकि BSNL का 4जी सिम ऑफर फिलहाल केवल केरल के लिए ही है। नई 4G SIM के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा भी दे रही है। आपको बता दें कि BSNL का फ्री 4G SIM ऑफर पहले 31 जनवरी तक ही था। आमतौर पर कंपनी 4जी सिम के लिए 20 रुपये का शुल्क लेती है, लेकिन इस ऑफर के तहत BSNL के सभी 2G-3G ग्राहकों को मुफ्त में 31 मार्च 2021 तक 4जी सिम कार्ड मिलेगा। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए है। यदि आप एमएनपी करते हैं तो आपको 100 रुपये का पहला रिचार्ज (FRC) कराना होगा।

BSNL ने हाल ही में अपने एनुअल प्लान में बदलाव किया है। 1 फरवरी 2021 से BSNL के 1,999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा मिल रहा है। 1,999 रुपये वाले इस प्लान में पहले हर दिन 3GB डेटा मिलता था, लेकिन 1 फरवरी से इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिल रहा है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है। अन्य बैनिफिट्स की बात की जाए तो इस एनुअल प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static