टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचाने के लिए BSNL ने बदले अपने प्लान्स

7/3/2018 4:47:58 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए BSNL ने अपने प्लान में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल ने अपने 14 रुपए से लेकर 241 रुपए के प्लान में बदलाव किए हैं। जिसमें यूजर्स को पहले से ज्यादा डाटा के साथ अन्य सुविधाए भी मिल रही हैं। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

14 रुपए

कंपनी अपने सबसे कम कीमत वाले 14 रुपए वाले डाटा STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) में अब यूजर्स को 1जीबी डाटा एक दिन के लिए दे रही है।

 

29 रुपए

29 रुपए वाले प्लान में तीन दिन के लिए 1जीबी डाटा मिल रहा है। इससे पहले इस प्लान में 150एमबी डाटा मिल रहा था।

 

40 रुपए और 57 रुपए

40 रुपए वाले प्लान में 5 दिन के लिए 1जीबी डाटा और 57 रुपए वाले प्लान में 1जीबी डाटा 21 दिनों के लिए मिलेगा।

 

68 रुपए

प्लान में बदलाव के बाद 68 रुपए वाले प्लान में अब 2जीबी डाटा 5 दिन के लिए मिलेगा।

 

78 रुपए और 82 रुपए

78 रुपए और 82 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 4जीबी डाटा तीन दिन के लिए मिलेगा। वहीं, कंपनी 82 रुपए वाले प्लान में फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग-बैक टोन दे रही है।

 

85 रुपए और 155 रुपए

85 रुपए वाले प्लान में 5जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं, 155 रुपए वाले प्लान में 17 दिनों के लिए 2जीबी प्रति दिन डाटा मिल रहा है।

 

155 रुपए और 198 रुपए

वहीं, 155 रुपए वाले प्लान में 17 दिनों के लिए 2जीबी प्रति दिन डाटा मिल रहा है। कंपनी ने इसके अलावा 198 रुपए वाले प्लान में भी बदलाव किए हैं। इस बदलाव के बाद 2.5जीबी डेली डाटा 24 दिन के लिए मिल रहा है।

 

241 रुपए

वहीं 241 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 7जीबी डाटा 30 दिनों के लिए मिल रहा है। माना जा रहा है कि BSNL द्वारा किए गए इन बदलावों के बाद वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो पाएगा। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static