BSNL ने पेश किया एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान जिसमें रोज मिलेगा 22GB डाटा

7/21/2020 12:14:00 PM

गैजेट डैस्क: BSNL ने एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसमें रोजाना 22 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान का नाम BSNL 22GB CUL प्लान है जिसमें डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,299 रुपये है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 10Mbps की स्पीड से रोजाना 22 जीबी डाटा मिलेगा। अगर यूजर एक दिन में 22 जीबी डाटा खत्म कर देता है, तो इंटरनेट स्पीड 10 से घटकर 2 Mbps की हो जाएगी। BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़ कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है।

उपभोक्ताओं को इस प्लान में दो विकल्प मिलते हैं। पहला तो यह है कि उपभोक्ता इस प्लान के लिए हर महीने 1,299 रुपये का भुगतान करें और दूसरा है कि 12,990 रुपये का भुगतान करके इस प्लान की एनुअल सब्सक्रिप्शन खरीदे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static