जियो और एयरटैल को कड़ी टक्कर दे रहा BSNL का 198 रुपए वाला प्लान
9/16/2019 10:18:50 AM
गैजेट डैस्क : BSNL ने अपने 198 रुपए वाले प्रीपेड डाटा STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। BSNL का 198 रुपए वाला डाटा-ओनली स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की है। यानी ग्राहकों को कुल मिला कर 108 GB डाटा मिलता है।
- आपको बता दें कि एयरटैल के 175 रुपए वाले डाटा-ओनली प्लान में प्रीपेड यूजर्स को केवल 6GB डाटा बेनेफिट मिलता है। वहीं बात की जाए रिलायंस जियो की तो जियो के 251 रुपए वाले डाटा रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 51 दिनों के लिए हर दिन 2GB डाटा मिलता है। इनके अलावा वोडाफोन आइडिया का भी 175 रुपए का डाटा रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसमें 28 दिनों के लिए 6GB डाटा बेनेफिट यूजर्स को मिलता है।
ऐसे में BSNL का यह प्लान खासतौर से उन यूजर्स के लिए काम का है, जोकि 200 रुपए से कम में अधिक डाटा बैनिफिट चाहते हैं।