TVS ने BS-6 इंजन के साथ भारत में लांच किया जुपिटर क्लासिक, इतनी रखी कीमत
11/28/2019 10:21:34 AM
गैजेट डैस्क: भारत की टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी TVS ने BS-6 इंजन के साथ अपने ऑटोमैटिक स्कूटर जुपिटर क्लासिक को लांच कर दिया है। इसे भारतीय बाजार में 67,911 रुपयें (एक्स शोरूम) कीमत के साथ लाया गया है। कम्पनी इस बार इसे ईकोथर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ लेकर आई है जो स्कूटर को बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करेगी। TVS का दावा है कि टीवीएस जुपिटर क्लासिक अब 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देने वाली है।
इंजन:
इस स्कूटर में 110 cc का BS6 इंजन लगा है जो 7500 rpm पर 7.9 bhp की पावर व 8 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को CVT गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।