BS6 इंजन के साथ कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया निंजा 300, जानें एक्स शोरूम कीमत
3/3/2021 12:52:24 PM
ऑटो डैस्क: जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 300 के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इसे 3.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बाइक को पुराने वीएस4 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा कीमत पर लाया गया है।
नई पेंट स्कीम के साथ लॉन्च हुई यह स्पोर्ट्स बाइक
डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव तो नहीं किए हैं, हालांकि इसे नई पेंट स्कीम के साथ लाया गया है जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर की पेंट जॉब देखने को मिलती है। इसके अलावा आप बाइक की बॉडी पर कई जगाहों पर रेड कलर की हाइलाइट्स भी देख सकते हैं। इस बार इस बाइक के हेडलाइट, बॉडी पैनल, ब्रेक, इलेक्ट्रिक केबल, टायर और इंजन के कुछ कम्पोनेंट को भारत में ही बनाया जा रहा है।
296 सीसी का अपग्रेडेड पैरलल-ट्विन बीएस6 इंजन
कावासाकी निंजा 300 बीएस6 में 296 सीसी का अपग्रेडेड पैरलल-ट्विन बीएस6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 39 बीएचपी की पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन अब पहले से ज्यादा रिफायन हो गया है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो बाइक को बेहतर संतुलन देने के साथ अधिक मजबूती प्रदान करता है। इसका कुल वजन 179 किलोग्राम है। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। कावासाकी निंजा 300 के बीएस6 वर्जन में एमआरएफ के टायर और कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इस बाइक के फ्रंट में 290mm की सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है।