Hyundai ने भारत में लॉन्च की Elantra BS6 Diesel, जानें एक्स शोरूम कीमत
6/24/2020 7:03:28 PM
ऑटो डैस्क: हुंडई ने भारतीय बाजार में एलांट्रा के BS-6 डीजल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे 18.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। हुंडई एलांट्रा BS-6 डीजल को दो वैरिएंट्स SX व SX (O) में उपलब्ध किया जाएगा, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
Hyundai Elantra Diesel BS6
| Variant | Price |
| Elantra 1.5-litre Diesel 6MT SX | Rs 18.70 lakh |
| Elantra 1.5-litre Diesel 6AT SX(O) | Rs 20.65 lakh |
Hyundai Elantra Petrol BS6
| Variant | New Price | Old Price |
| Elantra 2.0-litre Petrol 6MT SX | Rs 17.60 lakh | Rs 18.49 lakh |
| Elantra 2.0-litre Petrol 6AT SX | Rs 18.70 lakh | Rs 19.49 lakh |
| Elantra 2.0-litre Petrol 6AT SX(O) | Rs 19.55 lakh | Rs 20.39 lakh |
1.5 लीटर U2 CRDI इंजन
हुंडई एलांट्रा में BS-6 अनुसरित 1.5 लीटर का U2 CRDI इंजन लगाया गया है जो 4000 आरपीएम पर 112 बीएचपी की पॉवर तथा 250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के बेस वैरिएंट SX में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं इसके दूसरे वैरिएंट SX (ऑप्शनल) में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिला है।

कार में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
हुंडई ने इस सेडान कार में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में LED टेललाइट के साथ LED ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं। कार में ड्राइव मोड सेलेक्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और डिस्प्ले MID के साथ टायर प्रेशर मॉनिटर जैसी सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कार में मौजूद है।

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान
इस कार में सुरक्षा के लिए ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का बयान
हुंडई एलांट्रा BS-6 डीजल के लॉन्च के अवसर पर कंपनी के एमडी ने कहा कि "हुंडई एलांट्रा एक सच में ग्लोबल सेडान कार है। ग्राहक की सुविधा को बढ़ाते हुए हमने इसे 1.5 लीटर BS-6 डीजल इंजन के साथ उतार दिया है।" भारतीय बाजार में होंडा सिविक तथा स्कोडा ओक्टाविया को यह कार कड़ी टक्कर देगी।


