महंगी हुई Hero Splendor iSmart, जानें नई एक्स शोरूम कीमत

4/18/2020 11:34:34 AM

ऑटो डैस्क: हीरो ने हाल ही में BS-6 इंजन के साथ अपनी नई Splendor iSmart को लॉन्च किया था। इस बाइक को 64,900 रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर लाया गया था, लेकिन अब कम्पनी ने इसकी कीमत में 2,200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद इसकी अब एक्स शोरूम कीमत 67,100 रुपये हो गई है। हालांकि Splendor Plus और Super Splendor की कीमत में अभी इजाफा कम्पनी ने नहीं किया है।

113.2 cc का लगा है इंजन

Splendor iSmart में 113.2 cc का BS-6 इंजन लगा है जो 9.1hp की पावर पैदा करता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी को भी सपोर्ट करता है, जिससे बेहतर माइलेज मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static