BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई Swift व WagonR, बढ़ीं कीमतें

6/17/2019 12:31:15 PM

ऑटो डैस्क : मारुति सुजुकी अपनी सभी कारों को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर रही है। अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो व मारुति ऑल्टो को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने के बाद अब कम्पनी ने अपनी दो अन्य लोकप्रिय कारों मारुति स्विफ्ट व मारुति वैगन आर को बीएस-6 इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है। नए इंजन को शामिल करने के बाद इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। स्विफ्ट के पेट्रोल इंजन को अपडेट किया गया है और इसकी कीमत 5.14 लाख रुपए से 8.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम दिल्ली) रखी गई है। 

  • वहीं मारुति वैगन आर के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट करके उतारा गया है। इसकी कीमत 5.1 लाख रुपए से शुरू हो कर 5.91 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा पूरे भारत में 5.15 लाख रुपए से शरू होकर 5.96 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक रखी गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा मारुति सुजुकी ने मारुति वैगन आर के 1.0 लीटर इंजन वाले वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया है। इसकी कीमत 4.34 लाख रुपए से 5.33 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा पूरे भारत में 4.39 लाख रुपए से 5.38 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक रखी गई है।

  • आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में नए उत्सर्जन मानक लागू होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही अधिकतर कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को नए अपडेटेड इंजन के साथ उतार रही हैं ताकि इनकी बिक्री में किसी भी तरह की रुकावट पैदा न हो। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static