भारतीय कंपनी Boat आपके लिए लेकर आई ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 1299 रुपये

8/21/2020 4:52:25 PM

गैजेट डैस्क: भारत की घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Boat ने Airdopes 131 ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इनकी कीमत कंपनी ने 1,299 रुपये रखी है। बोट एयरडोप्स 131 ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स की सेल भारत में 22 अगस्त से शुरू होगी और ग्राहक इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और पिंक में Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।

लेटेस्ट Boat Airdopes 131 ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को खास तौर पर 1,799 रुपये की कीमत वाले Redmi Earbuds S और 1,999 रुपये की कीमत वाले Realme Buds Q को टक्कर देने के लिए कम कीमत में लाया गया है। जो लोग किफायती  वायरलेस ईयरफोन्स की तलाश कर रहे हैं उनके लिए इसे कफी बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है।

Boat Airdopes 131 के फीचर्स

  1. इन वायरलेस ईयरफोन्स को चार्ज करने के बाद आप 3 घंटे तक इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं ईयरफोन केस के साथ 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
  2. इनमें ‘Insta Wake-n-Pair' फीचर दिया गया है जिसके जरिए चार्जिंग केस को खोलते ही ईयरबड्स पुराने पेयर्ड स्मार्टफोन से तुरंत ही कनेक्ट हो जाते हैं।
  3. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वॉयस असिस्टेंट फंक्शन की सपोर्ट भी दी गई है।
  4. आपको ब्लूटूथ 5.0 पर काम करने वाले इन वायरलेस इयरफोन्स में 13mm डायनेमिक ड्राइवर्स मिलते हैं और पहली बार देखने पर यह OnePlus Buds की तरह ही लगते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static