BMW ने भारत में लॉन्च की 18.90 लाख की R18 क्रूजर मोटरसाइकिल, 1802cc का है इंजन

9/19/2020 2:44:51 PM

ऑटो डैस्क: BMW मोटोर्राड ने अपनी नई R18 क्रूजर मोटरसाइकिल को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। BMW R18 क्रूजर वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं BMW R18 फर्स्ट एडिशन को 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। ग्राहक इसे BMW मोटोराड डीलर नेटवर्क के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल को सीबीयू रूट से भारत में लाया जाएगा।

1,802cc का है इंजन

BMW R18 में 1802cc का पावरफुल एयर और ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है जोकि अब तक का सबसे बड़ा BMW द्वारा तैयार किया गया मोटरसाइकिल इंजन है। यह पावरफुल इंजन 91 बीएचपी की पॉवर और 157 न्यूटन का टॉर्क जेनरेट करता है। BMW का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 0 से 100 Km/h की स्पीड महज 4.8 सैकेंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 180Km/h की है।

खास फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, और तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। चालक की सहुलियत के लिए इस क्रूजर मोटरसाइकिल में हिल होल्ड असिस्ट, हीटिड हैंडल ग्रिप और रिवर्स गियर की सुविधा भी दी गई है।

भारतीय बाजार में BMW R18 मोटरसाइकिल का मुकाबला हार्ले डेविडसन के अलावा डुकाटी डियावेल 1260 और ट्रायम्फ के रॉकेट 3 मोटरसाइकिल से होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static