Teaser: 15 जुलाई को लाॅन्च होगी BMW G 310 RR, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
6/4/2022 3:06:16 PM
ऑटो डेस्क: BMW Motorrad और TVS Motor की साझेदारी सबसे अच्छी पार्टनरशिप में एक रही है। जैसा कि हम जानते हैं कि टीवीएस बीएमडब्ल्यू की एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल जी 310 आर और जी 310 जीएस का विकास और निर्माण करती है। ये दोनों बाइक्स 310cc प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं जिसका इस्तेमाल TVS अपनी फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक Apache RR 310 के लिए करता है।
हाल ही में मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने एक सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल BMW G310 RR का एक टीजर जारी किया है। खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल को 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च करेगी।
यह बाइक सीधे तौर पर TVS Apache RR 310 को टक्कर देने वाली है। TVS Apache RR 310 के BMW वर्जन पर कुछ समय से काम चल रहा था और अब BMW Motorrad ने इसकी पुष्टि कर दी है।
TVS Motor Company अपने होसुर, तमिलनाडु में BMW G310 R और G 310 G का उत्पादन करती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है नई BMW G310 RR का उत्पादन भी इस प्लांट में किया जाएगा।
टीज़र इमेज से यह भी समझ आता है कि इस बाइक में भी टेललाइट, मिरर, विंडस्क्रीन आदि जैसे हिस्से TVS Apache RR 310 के समान हैं। लेकिन नई BMW G310 RR का डिजाइन TVS Apache RR 310 से काफी अलग होने वाला है। इसके अलावा Apache RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर और चार राइडिंग मोड्स, अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
BMW G310 RR को कंपनी की मौजूदा BMW G 310 GS और BMW G 310 R के ऊपर रखा जाएगा हालांकि इसमें इंजन ट्यूनिंग को इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के जैसा ही रखा जाएगा। उम्मीद है कि BMW इस बाइक को एक वैरिएंट में लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से लोडेड होगा।
इंजन की बात करें तो TVS Apache RR 310 में 313 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। माना जा रहा है कि BMW G310 RR में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। BMW G 310 RR लॉन्च होने के बाद TVS Apache RR 310 और KTM RC 390 के खिलाफ मुकाबला करेगी।