पावरफुल 895cc ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुईं BMW F900R और F900XR

5/21/2020 3:22:02 PM

ऑटो डैस्क: BMW मोटोर्राड ने भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल नेकेड बाइक F900R व एडवेंचर टूरर बाइक F900XR को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह कम्पनी की पहलीं BS6 बाइक्स हैं जिन्हें लंबे इंतजार के बाद अब भारत लाया गया है।

BMW F 900 R and F 900 XR Prices :

Bike Model Price (ex-showroom)
F900R ₹9.9 lakh
F900XR Standard ₹10.5 lakh
F900 XR Pro ₹11.5 lakh

BMW F900R and F900XR Engine Specs:

Bike Model Engine Power Torque
F900R 895cc twin-cylinder 103 bhp 92 Nm
F900XR 895cc twin-cylinder 103 bhp 92 Nm

PunjabKesari

इंजन

BMW की F900R और F900XR में 895 सीसी का इंजन लगा है। पहले इन बाइक्स में 853 सीसी का इंजन मिलता था जिसे और बेहतर व पावरफुल बना दिया गया है। इन बाइक्स की आधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है और ये बाइक्स 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.6 सैकेंड में पकड़ लेती हैं।

शानदार डिजाइन

BMW F900R के नए डिजाइन को थोड़ा चौड़ा रखा गया है। इसमें टैंक पर शार्प कट व ओवल आकार की LED हेडलाइट्स दी गई हैं जो इसकी लुक को और भी निखारती हैं। इसकी सीटिंग पोजीशन अपराईट रखी गई है जिस वजह से इसे शहर के साथ-साथ टूरिंग करने के लिए भी एक बेहतरीन बाइक कहा जा सकता है।

PunjabKesari

BMW F900R

बाइक के रियर में लगा इलेक्ट्रानिकली एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन

इस बाइक में लंबे सफर को ध्यान में रखते हुए यूएसडी फोर्क व रियर में इलेक्ट्रानिकली एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसे बटन की मदद से संचालित किया जा सकता है।

PunjabKesari

BMW F900XR

बाइक के अन्य फीचर्स

इन दोनों ही बाइक्स में 6.5 इंच की TFT स्क्रीन को लगाया गया है जो जरूरी जानकारी के अलावा मोड्स आदि के बारे में भी बताती है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क व रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक लगाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static