67.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की नई 6 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो

4/8/2021 2:39:38 PM

ऑटो डैस्क: बीएमडब्ल्यू ने आखिरकार नई 2021 मॉडल 6 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट को 67.90 लाख रुपए, 620डी लग्जरी लाइन को 68.90 लाख रुपए व 630डी एम स्पोर्ट को 77.90 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। खास बात यह है कि इस कार की ऑनलाइन बुकिंग करने पर कंपनी 1.50 लाख रुपए की लाइफस्टाइल कलेक्शन व कम्फर्ट एक्सेसरीज़ देने वाली है।

कार में मिलती हैं नई L आकार की डुअल DRLs

डिजाइन की बात करें तो इसमें नए डिजाइन वाला बम्पर, नई एल आकार वाली डुअल डीआरएल्स, एलईडी हेडलैंप व चौड़ी किडनी ग्रिल देखने को मिली है। कार के रियर में 3डी एलईडी टेल लैंप दी गई हैं। नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ में बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।

खास फीचर्स

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो में वायरलेस चार्जिंग, रियर सीट एंटरटेंमेट स्क्रीन, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट, ऑटोमेटिक पार्किंग, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ व एयर सस्पेंसन मिलते हैं।

तीन इंजन ऑप्शन्स

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो को तीन इंजन के विकल्पों के साथ लाया गया है। 630आई में 2.0 लीटर का इंजन मिलता है जो 258 एचपी की पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

बात अगर 620डी की करें तो इसमें 2.0 लीटर का इंजन मिलता है जो 190 एचपी की पावर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7.9 सेकेंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर वाले इंजन की ऑप्शन भी मिलती है जो 265 एचपी की पावर व 620 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6.5 सेकेंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है।

आपको बता दें कि कंपनी इसे 69,999 रुपए की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ कंपनी 3 से 10 साल तक का सर्विस पैकेज भी उपलब्ध करवा रही है। बीएमडब्ल्यू 6 सीरिज़ भारतीय बाजार में मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी को टक्कर देने वाली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static