6 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच हुअा BLU वीवो X स्मार्टफोन

2/22/2018 11:11:02 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BLU ने एक नया स्मार्टफोन वीवो X नाम से अमेरिका में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 16,246 रुपए रखी है और बिक्री के लिए यह अमेजन के माध्यम से उपलब्ध है। ये केवल ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में  2.6GHz मीडियाटेक हीलियो P25 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 4 कैमरे दिए गए है। इसमें 2 रियर कैमरा और 2 फ्रंट कैमरा दिए गए हैं। इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स f/2.0 अपर्चर के साथ हैं। वहीं फ्रंट डुअल कैमरा सैटअप में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई, GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिली है, कि ये भारत में पेश किया जाएगा या नहीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static