बिहार सरकार ने लॉन्च की Indravajra एप्प, बिजली गिरने से 45 मिनट पहले आपको मिलेगा अलर्ट

7/4/2020 12:41:26 PM

गैजेट डैस्क: बिहार में पिछले महीने आसमानी बिजली के गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद बिहार सरकार मौसम को लेकर लगातार लोगों को अलर्ट जारी कर रही है और इससे बचने के तरीके भी बता रही है। इसी कड़ी के तहत बिहार सरकार की आपदा प्रबंधन टीम ने इंद्रव्रज (Indravajra) नाम की एक मोबाइल एप्प को लॉन्च कर दिया है।

PunjabKesari

इस एप्प की खासियत है कि यह बिजली गिरने से 40-45 मिनट पहले अलर्ट जारी कर देगी। इस दौरान आपके स्मार्टफोन पर एक रिंगटोन बजेगी। बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को इस एप्प को अधिक-से-अधिक डाउनलोड करने की अपील की है।

 

इस तरह काम करती है Indravajra एप्प

1. आप Indravajra एप्प को गूगल-प्ले-स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर उपयोग कर सकेंगे।

2. गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर आपको सर्च बार में Indravajra सर्च करना होगा।

3. एप्प के डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए इस पर रजिस्ट्रेशन करनी होगी। 

4. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्प आपकी लोकेशन की परमिशन मांगेगी।

5. इसके बाद यह एप्प काम करना शुरू कर देगी और आपको लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने से 40-45 मिनट पहले अलर्ट मिल जाएगा।

6. अब तक इस एप्प को 1 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static