ट्विटर हैकिंग अटैक मामला: कंपनी ने शुरू की जांच, उठाए ये जरूरी कदम
7/16/2020 1:45:26 PM
गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अब तक का सबसे बड़ा हैकिंग अटैक हो गया है। इस हैकिंग अटैक के जरिए ना सिर्फ ढेरों सिलेब्स के अकाउंट हैक हुए बल्कि स्कैमर्स ने हैक किए गए इन अकाउंट्स के जरिए अन्य यूजर्स को क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन भी भेजने को कहा है। theguardian की रिपोर्ट के मुताबिक एक के बाद एक हैक किए गए अकाउंट्स बढ़ते गए और अब तो एप्पल, एलन मस्क, जेफ बेजोस के बाद जॉन बिडेन, बराक ओबामा, उबर, माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और कई बिटकॉइन स्पेशलिटी फर्म्स के अकाउंट्स भी हैक हो गए हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इसे फिक्स करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हम सभी को जल्द ही अपडेट देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने हैक किए गए अकाउंट्स फौरन लॉक कर दिए और हैकर्स की ओर से किए गए फर्जी ट्वीट्स को भी फौरन डिलीट कर दिया है।
Tough day for us at Twitter. We all feel terrible this happened.
— jack (@jack) July 16, 2020
We’re diagnosing and will share everything we can when we have a more complete understanding of exactly what happened.
💙 to our teammates working hard to make this right.
स्कैम अटैक की हो रही कोशिश
ट्विटर सपॉर्ट टीम ने बताया कि संभावना है कि इस हैकिंग इवेंट का अड्रेस पता लगने तक आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट ना कर सकें या फिर ट्वीट ना कर पाएं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि स्कैमर्स की ओर से ट्वीट के जरिए कहा गया है कि अगर कोई यूजर 1000 डॉलर बिटकॉइन में भेजते हैं, तो उन्हें दोगुनी कीमत की क्रिप्टोकरंसी भेजी जाएगी। जेमिनी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के को फाउंडर ने कहा, 'यह एक स्कैम है, इसमें हिस्सा ना लें।'
हजारों डॉलर किए गए ट्रासफर
Blockchain.com जोकि क्रिप्टोकरंसीज में होने वाले ट्रांसफर को मॉनीटर करती है ने बताया है कि स्कैमर्स की ओर से बताए गए ईमेल अड्रेसेज पर करीब 12.58 बिटकॉइन भेजे गए और इनकी वैल्यू 116,000 डॉलर ( करीब 87.2 लाख रुपये) बनती है।