ऑनलाइन शराब की खरीदारी के लिए BevQ एप्प का होगा इस्तेमाल

5/28/2020 5:59:30 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 लगा हुआ है। दिल्ली के बाद अब केरल सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री करने का फैसला लिया है, जिसके तहत सरकार बेव क्यू नाम की एप्प को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए लोग घर से बाहर निकले बिना ही शराब खरीद सकेंगे। इस एप्प को लेकर अब गूगल ने भी मंजूरी दे दी है यानी इसे अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस एप्प को स्टार्टअप कंपनी Faircode Technologies तैयार कर रही है।

किस तरह काम करती है BevQ  एप्प

बेव क्यू एप्प एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो वर्चुअल क्यू मैनेजमेंट सिस्टम तकनीक पर काम करता है। इसके जरिए केरल में आने वाले दिनों में ऑनलाइन शराब खरीदी जा सकेगी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने इस सिस्टम का इस्तेमाल किया था। केरल सरकार इस बेव क्यू एप्प की फिलहाल टेस्टिंग कर रही है, लेकिन इसे जल्द ही उपलब्ध कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static