2018 की बेस्ट लग्जरी कारें, अपने लाजवाब फीचर्स से बनी आकर्षण का केन्द्र

12/28/2018 1:07:27 PM

ऑटो डेस्क- भारतीय ऑटोमार्केट में हर साल कई विदेशी कंपनियां अपने लग्जरी वाहनों को लांच कर रही हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। वहीं इस साल यानी 2018 में भी भारत में कई लग्‍जरी कारें लांच हुई हैं जिनमें मर्सिडीज बेंज़, रोल्स रॉयस प्रमुख हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुई हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...  

PunjabKesari
Rolls Royce Phantom VIII 
ब्रिटिश ब्रैंड रोल्ज़ रॉयस ने भारत में अपनी 8वीं जेनेरेशन फैंटम कार इस साल लांच की है। इसकी स्‍टैंडर्ड वीलबेस एडिशन की कीमत 9.5 करोड़ रुपए है। एक्‍सटेंडेड वीलबेस की कीमत 11.35 करोड़ रुपए (एक्‍सशोरूम) है। नई फैंटम अपनी पिछले मॉडल से 77 मिलीमीटर छोटी, 8 मिलीमीटर ऊंची और 29 मिलीमीटर चौड़ी है। 

PunjabKesariMercedes-Benz S-Class Facelift
जर्मन कार मेकर मर्सेडीज बेन्‍ज ने 2018 में जो मर्सेडीज बेन्ज़ एस क्‍लास का अपडेटेड मॉडल लांच किया उसका बेस प्राइस 1.33 करोड़ रुपए (एक्‍सशोरूम) है। इसमें ऑप्‍शनल बैकलाइटिंग, पावर टेलगेट, थ्री वे स्प्लिट रिअर बेंच बैकरेस्‍ट की सुविधा दी गई। 

PunjabKesariRange Rover Spot Facelift
इनमें बदलाव केवल बाहरी हिस्‍से में ही नहीं किया गया यह केबिन में भी देखने को मिला। इनमें चार इंजन ऑप्‍शन थे, दो डीजल और दो पेट्रोल। कंपनी ने रेंज रोवर का मोबाइल ऐप भी लॉन्‍च किया जिससे आप अपनी कार को स्‍टार्ट या बंद कर सकते हैं। इस कार को भी मार्केट में काफी पसंद किया गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static