बेनक्यू ने 4के एचडीआर हाई-ब्राइटनेस प्रोजेक्टर भारत में किया लांच

5/12/2018 12:05:08 PM

जालंधरः ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी बेनक्यू ने अपने होम टीके800 डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग (डीएलपी) प्रोजेक्टर को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोजेक्टर को तेज चमक वाले व्यूइंग अनुभव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। बेनक्यू के इस प्रोजेक्टर की कीमत कंपनी ने 1.99 लाख रुपए रखी है।  

 

कंपनी द्वारा पेश किए गए इसस प्रोजेक्टर में समर्पित फुटबाल और स्पोर्ट्स अॉडियो बिजुअल मोड्स भी है। कंपनी ने इस स्क्रीन टोन को बरकरार रखते हुए घास के रंग को गहरे हरे रंग में प्रदर्शित करता है। इस प्रोजेक्टर की अावाज शोर शराबे मे अच्छी तरह से सुनती है। कंपनी का दावा है कि इस टीके800 का समय सबसे बढिया 15000 घंटो का है। 15000 घंटो का समय पहली बार किसी होम प्रोजेक्टर में दिया गया है। 

 

BenQ TK800 DLP 4K HDR Projector Launched in India: Price, Specifications

इसके अलावा बेनक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने एक बयान में कहा, "दुनिया के बेहतरीन स्पोर्टिग आयोजन का लुफ्त उठाने के लिए टीके800 सबसे बेहतर है, जिसमें आईपीएल और आगामी फीफा वर्ल्ड कप शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static