लांच से पहले ऑनर 7C स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक
3/9/2018 1:26:11 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अॉनर अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 7C कोे12 मार्च को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले ऑनर 7C स्मार्टफोन का एक Ad वीडियो ऑनलाइन देखा गया है। इस वीडियो को Android Hits ने शेयर किया है। वीडियो में ऑनर 7C स्मार्टफोन के फेस अनलॉक फीचर को हाइलाइट किया गया है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।
इससे पहले TENNA लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 5.99 इंच TFT HD प्लस की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन(1440 x 720) पिक्सल्स है। इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर हो सकता है। इसका एक मॉडल 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा जबकि दूसरे मॉडल में 4GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS आदि हैं।