महंगी हो गई Bajaj की नई Pulsar NS200, जानें कितना बढ़ा दाम

5/25/2020 5:30:52 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने व्हीकल लाइनअप के प्राइस में बढ़ोतरी करते हुए Pulsar NS200 का दाम बढ़ा दिया है। इसकी कीमत पहले 1 लाख 25 हजार रुपये (एक्स शोरूम) थी और अब इसमें 3,501 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 28 हजार 500 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

आपको बता दें कि कम्पनी ने इन बाइक्स को हाल ही में BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लॉन्च किया है। नए अपडेट के साथ ही RS200 में कम्पनी ने ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया था। हालांकि NS200 में अभी भी सिंगल चैनल एबीएस ही आ रहा है। इसके अलावा इन बाइक्स में MRF के नॉयलोग्रिप टायर के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में 200cc सेग्मेंट में यह बाइक्स खासी मशहूर हैं।

इंजन:

दोनों ही बाइक्स में कम्पनी ने 200cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 24.5hp की पावर और 18.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static