बजाज ने लांच की अपनी दो नई क्रूजर बाइक्स, जानें फीचर्स

1/18/2018 2:44:46 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी 2018 मॉडल अवेंजर स्ट्रीट 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 लांच कर दी है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 93,466 रुपए रखी है। बजाज ने 2018 मॉडल अवेंजर 220 में कई अपडेट्स करके इसे मार्केट में पेश किया है जिनमें एलईडी डीआरएल, नया डिजिटल कंसोल लगाया है।

PunjabKesari

इंजन 

कंपनी ने 2018 मॉडल बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 में 220cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 18.7 bhp की पावर और 17.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा  ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के सिर्फ अगले पहिए में ही डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है।

 

फीचर्स 

अपडेटेड 2018 बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज़ 220 में कंपनी ने नई हैडलैंप डिज़ाइन के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट लगाई है। दोनों ही मॉडल्स की स्टाइल कुछ अलग है और बजाज ने स्ट्रीट 220 में नए बॉडी डेकल्स दिए हैं, वहीं अवेंजर क्रूज़ 220 को कंपनी ने नई मून व्हाइट पेन्ट स्कीम में लांच किया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही बजाज ने दोनों बाइक्स डिजिटल पॉड दिया गया है जो ऑरेंज बैकलाइट के साथ आता है और क्रज़ 220 में ब्लू बैकलाइट दिया है। बाइक में स्पीडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, घड़ी और सर्विस रिमाइंडर भी दिया गया है।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static