बजाज ने अपनी इस पॉपुलर बाइक की कीमतों में की वृद्धि

5/13/2018 2:47:47 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी डॉमिनर 400 बाइक की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कीमतों में हुई इस वृद्धि के बाद बाइक का नॉन एबीएस वर्जन आपको 1.46 लाख रुपए में मिलेगा। जबकि एबीएस वर्जन की कीमत 1.6 लाख रुपए है। वहीं कंपनी ने लॉन्चिंग के समय डॉमिनर 400 बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपए थी। यानी शुरुआत में लॉन्चिंग के वक्त यह कीमत लगभग 10,000 रुपए कम थी। बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली की हैं।

 

PunjabKesari

 

डॉमिनर 400

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 373 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन से लैस है।यह इंजन अधिकतम 35 बीएचपी का पावर और लगभग इतने ही न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

टॉप स्पीड

बाइक की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 7 सेकंड्स में पकड़ सकती है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी अाकर्षक डिजाइन दिया है जो इसे और भी खास बना रहा है। इसके साथ ही बाइक में एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल मीटर, डिस्क ब्रेक्स, मोटे टायर अादि जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static