बजाज जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है नया CT 110X, मिलेंगे ये फीचर्स
4/14/2021 1:58:29 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो जल्द ही अपने नए मोटरसाइकिल CT 110X को लॉन्च करने वाली है। इसे बेहतरीन डिजाइन के साथ लाया जाएगा और इसमें कुछ काम के फीचर्स भी मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में राउंड शेप में हेडलैंप दी गई होगी जिसके ऊपर मैट फिनिश वाला वाइजर भी देखने को मिलेगा। इस वाइजर के ऊपर एक LED DRL भी लगी होगी। साइड की बात करें तो इसके फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे जो इसे बेहद ही आकर्षक बनाएंगे। थाई ग्रिप के लिए इस मोटरसाइकिल में टैंक पैड भी ऑफर किए जाएंगे। इंजन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें एक बैश प्लेट भी जोड़ी गई है।
फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में डुअल क्लॉक इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है जोकि करंट स्पीड, फ्यूल लैवल के साथ ट्रिप वगैरह की जानकारी देता है। इस बाइक में 115.45cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 9.41PS की मैक्सिमम पावर और 8.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।