बंद करनी पड़ी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स, जानें वजह

9/13/2020 6:47:28 PM

ऑटो डैस्क: इस साल की शुरुआत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था। शुरू में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकन इसकी मांग धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गई। इस स्कूटर को सबसे पहले पुणे व बैंगलोर में लाया गया था, कंपनी की योजना थी कि इसे आने वाले महीनों में देश के अन्य शहरों में भी उपलब्ध कर दिया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट आ गई जिस वजह से उत्पादन रुक गया है। इसके बाद मार्च में बुकिंग्स बंद कर दी गई थीं लेकिन ढील मिलते ही इसे फिर से शुरू किया गया था।

अब एक बार फिर इसकी बुकिंग्स बंद कर दी गई हैं जोकि जल्द ही शुरू होने वाली नहीं हैं। आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ जरुरी पार्ट्स चीन से मंगाए जाते हैं। चीन में भी कोरोना की वजह से काम ठप पड़ा हुआ है जिस कारण से पार्ट्स का काम रुका हुआ है। यही वजह है कि इस स्कूटर की बुकिंग एक बार फिर से बंद की गईं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static