13 अप्रैल से फिर से शुरू होंगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग

4/12/2021 12:31:02 PM

ऑटो डैस्क: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी ने काफी लंबे समय से बंद की हुईं थीं, लेकिन अब इसे 13 अप्रैल से फिर से शुरू किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नई बुकिंग सिर्फ सीमित समय के लिए ही शुरू की जाएंगी। आपको बता दें कि 13 अप्रैल को गुड़ी पाडवा त्योहार है और आमतौर पर वाहन डीलर्स को इस दिन सबसे अधिक बुकिंग मिलती हैं। ऐसे में इस अवसर का लाभ उठाने के लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिर से शुरू होने वाली हैं।

अगर आपने इस स्कूटर को लेकर पहले से ही रजिस्टर किया है तो आप डीलर्स के साथ संपर्क कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 15,000 रुपए कंपनी ने बढ़ाई हैं ऐसे में नई बुकिंग करने वाले ग्राहकों को यह पहले से ही महंगी मिलने वाली है। बजाज चेतक के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए से बढ़कर 1.15 लाख रुपए हो गई है, जबकि इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए से बढ़कर 1.20 लाख रुपए कर दी गई है।

एक चार्ज में तय कर सकते हैं 95 किलोमीटर का सफर

चेतक इलेक्ट्रिक की बात की जाए तो इसमें 3.8 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो मैक्सिमम 5.5 पीएस की पावर पैदा करती है। इसमें जो कंपनी ने बैटरी लगाई है उसे इको मोड पर 95 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकता है, वहीं स्पोर्ट मोड में इस स्कूटर से 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 5 Amp आउटलेट के जरिए इसकी बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है।

चेतक में मिलते हैं ये खास फीचर्स

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में ऑल-एलईडी लाइट्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है जिसे कि आप ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। चेतक में 12-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, फ्रंट की तरफ 90/90 टायर और रियर में 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static