बजाज ऑटो ने करवाया नए मोटरसाइकिल का पेटेंट, नाम हो सकता है न्यूरॉन

10/4/2020 1:50:53 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए हाल ही में होंडा ने हाइनेस CB 350 को भारतीय बाजार में उतारा है। भारत में रॉयल एनफील्ड की मजबूत पकड़ को देखते हुए अब बजाज ऑटो भी इसे टक्कर देने के लिए एक क्लासिक डिजाइन वाले मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में "न्यूरॉन" नाम से एक मोटरसाइकिल का पेटेंट रजिस्टर करवाया है। बताया जा रहा है कि यह बजाज की क्रूजर मोटरसाइकिल है, लेकिन इसका डिजाइन कंपनी की मौजूदा एवेंजर सीरीज़ से थोड़ा अलग होगा। फिलहाल बजाज ने इस मोटरसाइकिल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही इसको लेकर कंपनी नया खुलासा कर सकती है।

PunjabKesari

मोटरसाइकिल में मिल सकता है 400cc का इंजन

बजाज अपने नए क्लासिक डिजाइन वाले मोटरसाइकिल में डोमिनार के 400cc वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस समय बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 और स्ट्रीट 220 की बिक्री भारत में कर रही है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 99,597 रुपये (एक्स-शोरूम) और एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static