Auto Expo 2018: यामाहा ने अपनी MT-09 TRACER से उठाया पर्दा

2/11/2018 2:20:09 PM

नई दिल्लीः इस इवेंट में जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने नई MT-09 TRACER स्पोर्टस बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक की खासियत है कि इसे नए डिजाइन के तहत बनाया गया है। इस बाइक को लेकर बताया गया है कि यह काफी पावरफुल है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन सस्पैंशन लगा है जो आरामदायक सफर का  अनुभव देने में मदद करेगा। 

 

स्पेसिफिकेशंस

इंजन  3 सिलैंडर, 4 स्ट्रोक लिक्कड  कूल्ड DOCH, 4वाल्व्स
डिस्प्लेसमैंट  847cc
मैक्सिमम पावर  84.6KW
मैक्सिमम टॉर्क  87.6NM
फ्रेम  डायमंड टाइप
फ्रंट सस्पैंशन  टैलीस्कोपिक फोकस
रियर सस्पैंशन  स्विंगआर्म
फ्रंट ब्रेक  हाईड्रोलिक ड्यूल डिस्क
रियर ब्रेक  हाईड्रोलिक सिंगल डिस्क

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static