Auto Expo 2018: Toyota ने पेश की नई Yaris Sedan
2/8/2018 1:15:34 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 कल शुरू हो चुका है। जिसमें कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल्स को पेश किया है। वहीं, देश की प्रमुख की वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी नई Yaris Sedan कार को पेश कर दिया है। बता दें कि टोएटा की ये कार होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज को जबरदस्त टक्कर देगी। कीमत की बात करें तो Toyota की Yaris Sedan कार की कीमत 8.5 से 11 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Yaris Sedan के फीचर्सः
ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की गई यारिस सेडान में स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड स्टेप CVT इंजन भी दिए जाने की खबर है। Yaris Sedan की इस कार में 107hp वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस मॉडल की लंबाई 4,425mm और व्हीलबेस 2,550mm दी गई है।