Auto Expo 2018: सुजुकी ने पेश किए नए स्कूटर, जानें फीचर्स

2018-02-07T09:00:53.137

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। इस बड़े ऑटो शो में कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए मॉडल्स को पेश कर रही है। वहीं, इस शो में सुजुकी ने भी अपनी लेटेस्ट बर्गमेन के अलावा गिक्सर, इंट्रूडर पेश किया हैं। बर्गमेन एक मैक्सी स्कूटर है जो 125 सीसी से लेकर 638 सीसी तक के इंजन वेरियंट के साथ आया है। हालांकि, भारत के लिए कंपनी ने 125 सीसी का मॉडल पेश किया है। 

 

सुजुकी ने पेश की इंट्रूडर

इंट्रूडर में सुजुकी ने जिक्सर SF वाला ही इंजन लगाया गया है। बाइक में 154.9cc वाला 4 स्ट्रॉक, 1 सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 2 वाल्व इंजन दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 14.8bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

 

इसके अलावा गिक्सर एस750 सब 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में आएगी। बिल्कुल नई स्पोर्टी बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दमदार होने के साथ ही दूसरी मेड इन इंडिया बाइक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static