Auto Expo 2018: अशोक लेलैंड ने पेश की नई इलैक्ट्रिक बस

2/8/2018 10:02:53 AM

नई दिल्लीः अॉटो एक्सपो शो में भारत की ऑटोमोबाइल कम्पनी अशोक लेलैंड ने अपनी पहली इलैक्ट्रक बस से पर्दा उठा दिया है। इस बस को खास तौर पर भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस बस में 25 से 35 लोगों के बैठने की सुविधा है। इसमें खास बनाई गई लीथियम आयन बैटरी को लगाया है जो फुल चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में मदद करेगी। कम्पनी ने बताया है कि इसमें लगाई गई बैटरी को 4 मिनटों में नई फुल चार्ज बैटरी के साथ स्वैप किया जा सकता है जिससे इसकी रेंज को और बढ़ाया जा सकेगा। 

Ashok Leyland Circuit electric bus

माना जा रहा है कि इस बस का उपयोग करने के लिएसन मोबिलिटी क्विक इंटरचार्ज स्टेशन्स को बनाएगी। अशोक लीलैंड के मैनेजिंग डायरैक्टर विनोद दासारी ने कहा है कि हम इस नई सोच से पब्लिक ट्रासपोर्ट सिस्टम को बदलने के बारे में सोच रहे हैं। यह सर्केट -S बस कम कीमत व कम रख-रखाव के खर्च में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह सफर करने में मदद करेगी और इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होगा। 
 

Ashok Leyland Circuit electric bus


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static