Auto Expo 2018: अप्रिलिया ने लांच किया SP 125 स्कूटर

2/8/2018 9:44:55 AM

नई दिल्लीः इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने SP 125 स्कूटर को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 65,310 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर की खासियत है कि इसमें मोटरसाइकिल की तरह टैलिस्कोपिक फ्रंट फोक्स व रियर में मॉनोशाक लगा है जो आरामदायक सफर का अनुभव देने में मदद करता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में 220mm साइज की डिस्क ब्रेक लगी है व रियर में 140mm ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। 

aprilia storm

फीचर्सः
 

इंजन  124cc, 3-वाल्व सिंगल सिलेंडर
पावर  9.46bhp
टार्क  8.2Nm की टार्क
गियरबॉक्स   CVT 
फ्यूल टैंक  7 लीटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static