अॉडी अगले हफ्ते भारत में लांच करेगी नई Q5, पेट्रोल वेरियंट के अाने की उम्मीद

6/22/2018 10:42:35 AM

जालंधरः जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी अॉडी ने Q5 के पेट्रोल वेरियंट के लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी इन कार को भारत में 28 जून 2018 को लांच करेगी। अॉडी की यह कार Q5 की दूसरी जनरेशन है जिसे पहली बार 2011 में लांच किया गया था। इस कार की सबसे बडी खासियत यह है कि इस नई अॉडी Q5 में ऑडी इंडिया ने सेंट्रल कंसोल में एक और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो हैड्स अप डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने नई Q5 को 100 किग्रा हल्का बनाने के साथ इसे ज़्यादा स्पोर्टी स्टाइल, लंबा व्हीलबेस और हाइट में ज़्यादा रखा है। 

 Audi Q5 petrol SUV to be launched on 28 June


डिजाइनः

इस कार के पिछले हिस्से में स्पोर्ट्स LED टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूज़र के साथ नया बंपर दिया गया है। वहीं, कार के केबिन में कई बदलाव किए गए है। इस कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटैलिजेंट वॉइस डायलॉग सिस्टम, क्यूआई वाले फोन्स के लिए वायरलैस चार्जिंग, 10 GB स्टोरेज स्पेस, नेविगेशन, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेब सीट्स के साथ मेट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

इंजनः

इंजन की बात करें तो ऑडी Q5 के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 249 bhp की पावर जनरेट करेगा।  
 

PunjabKesari

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऐक्टिव लेन असिस्ट, कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट, अगले और पिछले हिस्से का प्री-सेंस, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, कार का पिछले गेट इलैक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें अपडेटेड MMi सिस्टम दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static