14 अप्रैल को ऑडी पेश करेगी क्यू4 ई-ट्रॉन, नए केबिन डिजाइन के साथ आने की है उम्मीद

4/10/2021 6:41:50 PM

ऑटो डैस्क: ऑडी 14 अप्रैल को ई-ट्रॉन रेंज के तहत दो नए मॉडल्स पेश करने वाली है। कंपनी का कहना है कि ये मॉडल्स कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में ऑडी के पहले इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाले हैं। इनसे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को और मजबूत करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ऑडी आगामी ई-ट्रॉन मॉडल्स को नए केबिन डिजाइन के साथ लाने वाली है।

यह नया केबिन पहले के मुकाबले मॉडर्न, पतला व नई तकनीक से भरपूर होगा। इसमें बहुत सी स्क्रीन्स देखने को मिलेंगी जोकि Ai (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक) को सपोर्ट करेंगी। ऑडी ई-ट्रॉन के इंटीरियर में हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया जाएगा, वहीं इसकी अपहोल्ट्री में नापा लेदर का इस्तेमाल किया गया होगा। इससे अधिक जानकारी का खुलासा 14 अप्रैल को ही ऑडी द्वारा ही किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static