Asus ने लॉन्च किया अपना हाई परफोर्मेंस गेमिंग लैपटॉप, जानें इसके बारे में सब कुछ

8/11/2021 1:22:51 PM

गैजेट डेस्क: आसुस ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप Asus ROG Strix G15 के एडवांटेज एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर और AMD Radeon RX 6800M GPU के साथ लाया गया है। परफोर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप काफी बेहतर है और इसे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस लैपटॉप का पैनल WQHD है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है, यानी इसमें बहुत ही बेहतरीन कलर शो होते हैं।

कंपनी ने बताया है कि Asus ROG Strix G15 एडवांटेज एडिशन में 90Whr की बैटरी दी गई है जोकि 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगी। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है। Asus ROG Strix G15 Advantage Edition की कीमत 1,54,990 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप की बिक्री 11 अगस्त यानी कि आज से आसुस के स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिलायंस सटोर्स के जरिए शुरू होगी। 

Asus ROG Strix G15 एडवांटेज एडिशन की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

15.6 इंच की WQHD, IPS, (2560x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन), आस्पेक्ट रेशियो 16:9, रिफ्रेश रेट 165Hz

प्रोसैसर

  AMD Ryzen 9 5900HX

रैम

16GB, GDDR4

स्टोरेज

1TB SSD

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 होम

ग्राफिक्स

AMD Radeon RX 6800M GPU

खास फीचर्स

AI नवाइज कैंसिलेशन, 90Whr की बैटरी

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, तीन USB 3.2 स्लॉट, एक LAN RJ-45 जैक, एक HDMI 2.0 और एक ऑडियो/माइक कॉम्बो जैक

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static