भारत में इस दिन से शुरू होगी Asus के गेमिंग स्मार्टफोन की बिक्री

12/24/2021 1:53:30 PM

गैजेट डेस्क: Asus ने इसी साल मार्च में अपने गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च किया था। इसकी खासियत थी कि इसे 18 जीबी तक रैम के साथ लाया गया था। अब 9 महीनों के बाद इसे आखिरकार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

कीमत की बात की जाए तो Asus ROG Phone 5 Ultimate के 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के जरिए आयोजित होगी।

Asus ROG Phone 5 Ultimate की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.78 इंच की FHD+,  1080x2448 पिक्सल रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 144Hz

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 888

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

64MP (सोनी IMX686 सेंसर) + 13MP अल्ट्रा वाइड + 5MP  मैक्रो शूटर

फ्रंट कैमरा

24MP

बैटरी

6000mAh, 65W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट (एक नीचे और एक साइड में) और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static