भारत में इस दिन से शुरू होगी Asus के गेमिंग स्मार्टफोन की बिक्री
12/24/2021 1:53:30 PM
गैजेट डेस्क: Asus ने इसी साल मार्च में अपने गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च किया था। इसकी खासियत थी कि इसे 18 जीबी तक रैम के साथ लाया गया था। अब 9 महीनों के बाद इसे आखिरकार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
कीमत की बात की जाए तो Asus ROG Phone 5 Ultimate के 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के जरिए आयोजित होगी।
Asus ROG Phone 5 Ultimate की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.78 इंच की FHD+, 1080x2448 पिक्सल रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 144Hz |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 888 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
64MP (सोनी IMX686 सेंसर) + 13MP अल्ट्रा वाइड + 5MP मैक्रो शूटर |
फ्रंट कैमरा |
24MP |
बैटरी |
6000mAh, 65W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनेक्टिविटी |
5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट (एक नीचे और एक साइड में) और 3.5mm का हेडफोन जैक |